ब्लॉग प्रसारण पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है !!!!

ब्लॉग प्रसारण का उद्देश्य पाठकों तक विभिन्न प्रकार की रचनाएँ पहुँचाना एवं रचनाकारों से परिचय करवाना है. किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए इस पते पर लिखें. blogprasaran@gmail.com

मित्र - मंडली

पृष्ठ

ब्लॉग प्रसारण परिवार में आप सभी का ह्रदयतल से स्वागत एवं अभिनन्दन


Wednesday, July 31, 2013

ब्लॉग प्रसारण :अंक 71

सभी दोस्तों को 
सरिता भाटिया का प्यार भरा नमस्कार 
चुनिन्दा लिंक्स का ब्लॉग प्रसारण करें स्वीकार 
तुम्हे सपने में भी अकेला यूँ ना छोड़ पाएंगे 
तुम्हारे पीछे पीछे तुम्हारी परछाई बन जायेंगे 
|........ सरिता भाटिया ........|

पोर्ट्रेट ऑफ दा डायरेक्टर 

याद नहीं किया करते 


ईमान नेताओं में 

गगन स्वर में अक्षिता 

जाम ढलने लगे 


मोहब्बत नहीं है मात्रक इकाई 

हरिगीतिका छंद 

कल्पना की लहरें 


सावन 

काश लौट आए 


दीजिए इजाजत 
... शुभविदा ...



Tuesday, July 30, 2013

ब्लॉग प्रसारण अंक - 70


"जय माता दी" अरुन की ओर से आप सबको सादर प्रणाम . ब्लॉग प्रसारण में आप सभी का हार्दिक स्वागत है
Anju

Anshu Tripathi

Mukesh Kumar Sinha

नीरज गोस्वामी


रविकर

Shikha Kaushik

महेन्द्र श्रीवास्तव

Akash Mishra

Ranjana Bhatia

शारदा अरोरा
Kamla Singh

इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये मिलते हैं अगले मंगलवार को आप सभी के चुने हुए प्यारे लिंक्स के साथ. शुभ विदा शुभ दिन.

Monday, July 29, 2013

सोमवारीय अंक

नमस्कार मैं नीरज कुमार 'नीर' आपका स्वागत करता हूँ ब्लॉग प्रसारण के इस अंक में .. आज सोमवार की सुबह पुनः हाजिर हूँ , कुछ नए चुने हुए लिंक्स के साथ ,
सतीश सक्सेना
 
क्रंदन करते आया जग में
अमृत रस का पान मिला
स्नेह जलधि सा ममता पाया
जीवन रस सुख सार मिला
रवीश कुमार
डॉ सारिका मुकेश

गुल था मैं गुलजार का,
 पात्र था सब के प्यार का,
 मुझसे चमन की रौनक थी,
मैं राजा था बहार का...

टंच माल है सौ टका, चाट चंट चंडाल |
 थूक थूक के चाटता, खूब बजावे गाल |
और इसी के साथ मुझे दीजिये इजाजत , फिर मुलाकात होगी अगले सोमवार को, तब तक के लिए शुभ विदा

Sunday, July 28, 2013

रविवारीय ब्लॉग प्रसारण

रविवार, 28 जुलाई 2013

ब्लॉग प्रसारण 
नमस्कार मित्रों, रविवार की सुबह मैं शालिनी, आपके समक्ष उपस्थित हूँ कुछ चुनिन्दा लिंक्स के साथ 
तो चलिए .. चलते हैं सीधे इन लिंक्स पर 
______________________________________________________
फेस बुक का जाल
शिखा कौशिक 'नूतन'
________________________________________________________________________________
हर्षवर्द्धन 
_________________________________________________________________________________
अशोक 
_________________________________________________________________________________
दुर्गा प्रसाद माथुर 
_________________________________________________________________________________
दिलीप 
_________________________________________________________________________________

दर्शन जांगर 
_________________________________________________________________________________

सरिता भाटिया 
______________________________________________________
विशाल बाघ
_________________________________________________________________________________
डॉ.जेन्नी शबनम 
_________________________________________________________________________________
मधुरेश 
______________________________________________________


तू मेरी राधा बन कान्हा, मैं अब तेरा कान्हा बनूँगी |

गौर वर्ण को तज अपने , तेरा श्याम वर्ण गहूँगी |


मोर मुकुट सिर धारुँगी, पर मुरली अधरों पर न धरुँगी |


ग्वालों संग वन-वन भटकूँ, लोक लाज सगरी तजूंगी ||


अब अंत में इस स्वरचित रचना के साथ आपसे विदा चाहूंगी
शुभ दिन , शुभ समय 




Friday, July 26, 2013

कुछ कहना है -

आदरणीय मित्रों नमस्कार!
क्षमा प्रार्थी हूँ कि आज विलम्ब से आपके समक्ष उपस्थित हो सका। 
सीधे चलते हैं आज के गिने चुने लिंक्स पर।

दर्जी दिग्गी चीर के, सिले सिलसिलेवार | कह फर्जी मुठभेड़ को, पोटे किसे लबार | पोटे किसे लबार, शुद्ध दिखती खुदगर्जी | जाय भाड़ में देश, करे ...



निर्मम   दुनियाँ   से   सदा , चाहा   था     वैराग्य पत्थर सहराने लगा ,   हँसकर अपना भाग्य हँस कर   अपना   भाग्य , समुंदर की गहराई ...



अगर आप एक से ज्यादा इ मेल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं और रोज आप अपना हर मेल अकाउंट चेक करते हैं तो उसमे आप को अपना बहुत सारा वक़्त देना पड़...



बादलों की गर्जना से       घटाएं उमड़-घुमड़ गयी, चमन से सेहरे बने       धरा को देखती रही  !!  फुहार जब कहर बना       जीवन लीलता गया ,...



जिस तरह से देश के ६५ माननीय (?) सांसदों नें अमेरिका को पत्र लिखकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखकर फेक्स के जरिये भेजा है वो ...



यहाँ पर परेशानी से मतलब ये नहीं है की ये प्लेयर ख़राब है या इसका उपयोग लेना  ख़राब है कई बार हमको VLC प्लेयर को उपयोग में लेते टाइम कुछ ...



शशिकांत गीते  भैया रे! ओ भैया रे! है दुनिया जादू मंतर की पार समुंदर का जादूगर मीठा मंतर मारे पड़े चाँदनी काली होते मीठे सोते ...


आज बस इतना ही!

आज्ञा दीजिए!
नमस्कार!

Thursday, July 25, 2013

ब्लॉग प्रसारण :अंक 66,सावन के बहारों के साथ


नमस्कार मित्रों,
आज के इस ६६  वें अंक में आप सभी का मैं राजेंद्र कुमार आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज के प्रसारण में मैं अपनी पसंद के कुछ चुनिंदा लिंक्स लेकर आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूं।आशा है आप सब पहले की ही तरह अपना स्नेह बनाये रखेंगे,तो आइये एक नजर डालते है आज के प्रसारण की तरफ...


आकांक्षा यादव







मुंकिर

नाज़ ओ अदा पे मेरे, न कुछ दाद दीजिए ,

मत हीरे मोतियों से, मुझे लाद दीजिए ,

हाँ इक महा पुरुष की है, धरती को आरज़ू ,

मेरे हमल को ऐसी इक औलाद दीजिए
सुषमा वर्मा
इन शब्दों को क्या कहूँ...
कभी खुद के लिखे शब्द जख्म दे जाते है...
जो हम कहते नही खुद से,
वो सब कुछ ये शब्द कह जाते है..

दुर्मर-दामिनि देह, दुधमुहाँ-दानव ताके

रविकर जी 

छोरा छलता छागिका, छद्म-रूप छलछंद |
नाबालिग *नाभील रति, जुवेनियल पाबन्द |

जुवेनियल पाबन्द, महीने चन्द बिता के |
दुर्मर-दामिनि देह, दुधमुहाँ-दानव ताके-

दीदी दादी बोल, भूज छाती पर होरा |
पा कानूनी झोल, छलेगा पुन: छिछोरा ||

निताक़त कानून और सऊदी अरब

डॉ आशुतोष शुक्ला

सऊदी अरब में स्थानीय निवासियों और कामगारों को काम देने के उद्देश्य से लागू किए गए निताक़त कानून से अब वहां पर के विकास और जन जीवन पर असर पड़ना शुरू हो गया है. इससे सबसे ज्यादा वहां के निर्माण उद्योग पर कुप्रभाव पड़ा है….

फ़िरदौस ख़ान
आज भी पूरे चांद की रात थी... हमेशा की तरह ख़ूबसूरत... इठलाती हुई

बोतल!

मुकेश कुमार सिन्हा

बोतल, बिसलरी या किसी अन्य मिनरल वाटर का
बोतल, बियर या शराब के अलग अलग ब्रांड का
बोतल, विटामिन टौनिक या जीवन रक्षक दवा का
पर बोतल, थे सारी के सारी खाली, एक दम खाली !!

New Coolnovo Browser latest version 

आमिर अली "दुबई"
डियर रीडर्स , जैसा की पहले भी मैंने कई इंटरनेट वेब ब्राउजर पोस्ट्स किये ,उन्ही की श्रंखला में आज आपकी खिदमत में पेश है एक और नया और बेहतरीन इंटरनेट वेब ब्राउजर , मेरी जानकारी के मुताबिक...

यादों के फूल


Dr.NISHA MAHARANA

जहाँ अपनापन रहता था कभी … 
वहाँ सूनापन बसने लगा है 
वसंत के डाल पे हो सवार … 
पतझड़ कमर कसने लगा है ….
************************************
इसी के के साथ आज का प्रसारण यहीं समाप्त करते हुए विदा चाहतें है,शुभ दिन की कामना।

Wednesday, July 24, 2013

ब्लॉग प्रसारण :अंक 65

सभी दोस्तों को
 सरिता भाटिया का प्यार भरा नमस्कार 
अपनी साँसों में तुझे पिरो रखा है धडकनों की तरह 
उसके मनके फेर फेर कर हमने जीना सीख लिया 
|.......सरिता........|
ब्लॉग प्रसारण पर 
कुछ चुनिन्दा लिंक्स करें स्वीकार 

तन्द्रा त्याग जागरण माँगे 
|
कमबख्त यकीन की आदत 
|
50वा जन्मदिन 
|
काँटों से भी निबाह 
|
बागे वफ़ा 
|
सावन आया झूम के 
|
नकार देता है 
|
गंदे बयान 
|
कितना सुखा है देखो ना 
|
कवि  हर हाल में 
|
यह देश है वीर जवानों का 
शुभविदा 
दीजिए इजाजत 
मिलते हैं ..

Tuesday, July 23, 2013

ब्लॉग प्रसारण अंक : ६४

सुप्रभात मैं अरुन शर्मा हाजिर हूँ कुछ चुने हुए लिनक्स के साथ.

कालीपद प्रसाद




रविकर




Sadhana Singh




Anupama Tripathi




संध्या आर्य


Kiran Arya




सुशील



Rajesh Kumari

इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये मिलते हैं मंगलवार को आप सभी के चुने हुए प्यारे लिंक्स के साथ. शुभ विदा शुभ दिन.

Monday, July 22, 2013

ब्लॉग प्रसारण अंक : 63

नमस्कार मैं नीरज कुमार 'नीर' आपका स्वागत करता हूँ ब्लॉग प्रसारण के इस अंक में .. आज सोमवार की सुबह पुनः हाजिर हूँ , कुछ नए चुने हुए लिंक्स के साथ , 
पारुल पंखुरी
निहार रंजन
डॉ. जेन्नी शबनम
अशोक खाचर

अरुन शर्मा 'अनन्त'

परेशानी बढ़ाता है,
 सदा पागल बनाता है,
 अजब ये रोग है दिल का,
 हँसाता है रुलाता है, 
दुआओं से दवाओं से,
 नहीं आराम आता है,
प्रीति टेलर
मयंक भरद्वाज
वाणी गीत
चन्द्र शेखर तिवारी
उन पलकों के झरोखों का हम एहसान कैसे भूलें, 
वो ज़माना, मोहब्बताना, वो इत्मीनान कैसे भूलें; 
वो बीती बातें, वो मुलाकातें, वो जुबान कैसे भूलें,
 वो नज़ारा, आशिकाना, वो दिलकश रुमान कैसे भूलें ।।
अभिषेक ओझा

इसी के साथ मुझे दीजिये इजाजत अगले सोमवार तक के लिए , फिर मुलाकात होगी तब तक के लिए शुभ विदा । 

Sunday, July 21, 2013

रविवार, 21 जुलाई 2013

ब्लॉग प्रसारण, अंक 62 

सुप्रभात मित्रों ,
रविवार की आलस्य भरी सुबह और मैं शालिनी,  हाजिर हूँ कुछ चुने हुए लिंक्स  साथ.
____________________________________________________________
साहित्य समीक्षा 


रस  से सराबोर - कविता 

निहार रंजन 

__________________________________________________________________________

प्रकृति और हम 


साधन वैद 

___________________________________________
अब दुनिया पुस्तकों की 
देवकी नंदन खत्री 

पुस्तक समीक्षा 
कैलाश शर्मा 


_________________________________________________________________
अभय श्रीवास्तव
___________________________________________
कालीपद प्रसाद 
_________________________________________________________________
बातें ... कुछ धर्म की कुछ विश्वास की 
डॉ वीरेन्द्र शर्मा 
_________________________________________________________________
धीरेन्द्र सिंह भदौरिया 
_________________________________________________________________
दिलीप 
___________________________________________
सरिता भाटिया 
_______________________________________________________________
दयानंद आर्य

______________________________________________________________


अमृता तन्मय  जी की इस उत्कृष्ट प्रस्तुति के साथ आपसे विदा लेती हूँ 
अगले सप्ताह फिर मुलाकात होगी 
तब  तक के लिए विदा 
शुभ दिन .. शुभ समय 








Saturday, July 20, 2013

ब्लॉग प्रसारण अंक - 61


सुप्रभात मैं अरुन शर्मा हाजिर हूँ कुछ चुने हुए लिनक्स के साथ.

Sushma 'आहुति'


Darshan Jangara


महेन्द्र श्रीवास्तव


Anupama Tripathi


Saras

उपासना सियाग


Rekha Joshi


इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये मिलते हैं मंगलवार को आप सभी के चुने हुए प्यारे लिंक्स के साथ. शुभ विदा शुभ दिन.